साइबर ठगों को खाता देने वाला युवक गिरफ्तार

म्यूल अकाउंट धारकों पर पुलिस की सख्ती

जोधपुर(डीडीन्यूज),साइबर ठगों को खाता देने वाला युवक गिरफ्तार।साइबर ठगों को किराये पर बैंक खाते उपलब्ध करवाने वाले म्यूल अकाउंट धारकों के खिलाफ जोधपुर पुलिस ने सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस थाना बासनी की टीम ने शंकर नगर, सांगरिया निवासी गोविंद गौड़ को गिरफ्तार किया है,जिसने लालच में आकर अपना बैंक खाता साइबर अपराधियों को सौंप दिया था।

पुलिस मुख्यालय द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के माध्यम से प्राप्त संदिग्ध बैंक खातों की सूची का विश्लेषण किया गया। इसी दौरान एचडीएफसी बैंक,सांगरिया शाखा के एक खाते में एक से डेढ़ महीने के भीतर 8.46 लाख रुपये का संदिग्ध लेन-देन सामने आया। इस खाते में देशभर से जुड़ी 9 साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं। इनमें से एक शिकायत 1.25 करोड़ की भी है,जिसकी आंशिक राशि गोविंद गौड़ के खाते में पाई गई।

साइबर ठगों को खाता देने वाला युवक गिरफ्तार

पूछताछ में सामने आया कि गोविंद गौड़ ने कुछ पैसों के लालच में आकर अपना बैंक खाता,एटीएम, मोबाइल सिम आदि साइबर ठगों को सौंप दिए, जिससे वे विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी से अर्जित राशि को इस खाते में ट्रांसफर करवा सके। गोविंद गौड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। अब पुलिस इस नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों और ठगों की तलाश में जुटी है।