एक ही रात में नकबजनी व बाइक चोरी के पांच मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

  • शौक मौज के लिए करता था लूट व चोरी
  • पकड़ा गया
  • दो बाइक बरामद

जोधपुर(डीडीन्यूज),एक ही रात में नकबजनी व बाइक चोरी के पांच मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार।बोरानाडा पुलिस ने नकबजनी व बाइक चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर दो बाइक बरामद की है। वह शौक मौज के लिए लूट व चोरी करता था। उसके खिलाफ पहले से 14 मामले दर्ज हैं। वह पुलिस थाना धमोतर प्रतापगढ़ का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर है।

थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि 21 सितंबर की रात को 21 सेक्टर मोड पर शराब के ठेके के पास से बाइक चोरी कर गांव नारनाड़ी स्थित दुकान के ताले तोड़कर चोरी की गई थी। उसके बाद धन्ना भगत मंदिर बोरानाड़ा से दान पात्र की चोरी तथा उसी क्रम में आशपूर्णा सिटी से बाइक चोरी की घटनाएं हुई। उसके बाद चोरी की बाइक को छोड़कर अन्य दो बाइक चोरी की गई। उस रात पांच चोरी व नकबजनी की वारदातें की गई जिनके संबंध में अलग-अलग रिपोर्ट दी गई।

इन वारदातों को खोलने के लिए थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन कर 400-500 सीसीटीवी कैमरे देखे गए। घटनास्थल का मोबाइल एफएसएल यूनिट व एमओबी की सहायता से संयुक्त निरीक्षण किया। फुटेज में दिखे संदिग्ध की पहचान कर खेमे का कुआं में किराये के मकान पर रहने वाले पन्नालाल उर्फ गब्बा पुत्र किशनलाल मोगिया को पकड़कर गहन से पूछताछ की उसने वारदातें करना स्वीकार कर लिया। वह नयाफला बारावरदा पुलिस थाना धमोतर जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है और यहां मजदूरी करता है।

चोरी प्रकरण में 25 हजार का इनामी चोर महाराष्ट्र में गिरफ्तार

पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त सुक्कड थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ़ निवासी कैलाश पुत्र उकारलाल व लक्ष्मण पुत्र मांगीलाल के साथ मिलकर यह वारदातें की थी। उससे चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई। मुल्जिम पन्नालाल उर्फ गब्बा,लक्ष्मण व अशोक का सम्बन्धित पुलिस थाने से आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया गया तो सभी मुलजिमान आले दर्जे के नकबजन व लूट के अपराधी निकले।