भोमाराम चौधरी को धन्वन्तरि पुरस्कार

जोधपुर(डीडीन्यूज),भोमाराम चौधरी को धन्वन्तरि पुरस्कार। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर,जयपुर में 23 सितम्बर को आयोजित दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह में जोधपुर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय, खेड़ापा के वरिष्ठ आयुर्वेद कम्पाउंडर भोमाराम चौधरी को राज्य स्तरीय सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें उस ऐतिहासिक पहल के लिए मिला,जिसके अंतर्गत रामस्नेही सम्प्रदाय के पुरुषोत्तमदास ने उनके आग्रह पर राष्ट्रीय राजमार्ग- 62,नागौर रोड पर स्थित 1100 वर्ग गज भूमि राजकीय आयुर्वेद विभाग, जोधपुर को दान में दी। यह भूमि औषधालय खेड़ापा के विस्तार हेतु रजिस्ट्री कर विभाग को सुपुर्द की गई,जो जनसेवा की एक मिसाल है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार को जोधपुर आएंगे

समारोह में आयुष विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार,उप शासन सचिव इंद्रजीत सिंह और निदेशक डॉ.आनन्द कुमार शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों ने भोमाराम चौधरी को शॉल,प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। रामस्नेही सम्प्रदाय की ओर से पुरुषोत्तमदास का भामाशाह सम्मान संत कल्याण दास महाराज ने ग्रहण किया। खेड़ापा के सरपंच जेठाराम माचरा ने बताया कि हमारे लिए यह गौरव का क्षण है,जो जनसेवा और आयुर्वेद के प्रति समर्पण की प्रेरक मिसाल प्रस्तुत करता है।