गुणवत्तायुक्त शिक्षा ही आत्मनिर्भर भारत का आधार-दिलावर

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
  • सरकारी विद्यालय अब निजी विद्यालयों से आगे, प्रथम स्थान हासिल करना लक्ष्य
  • शिक्षकों व विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का आह्वान

जोधपुर(डीडीन्यूज),गुणवत्तायुक्त शिक्षा ही आत्मनिर्भर भारत का आधार-दिलावर।शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,पहाड़गंज के नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। 1.25 करोड़ रुपये की लागत से समसा द्वारा निर्मित इस भव्य दो मंजिला भवन का लोकार्पण हुआ। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने की।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों के अवसंरचनात्मक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान 11वें स्थान पर था,जो अब राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के तहत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

सरकारी विद्यालयों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में निजी विद्यालयों से बेहतर परिणाम दे रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को विशेष निर्देश दिए कि विद्यालय समय में शिक्षक मोबाइल का उपयोग न करें,क्योंकि इससे शिक्षण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में 50 प्रतिशत से कम सैद्धांतिक अंक लाने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण दूरस्थ क्षेत्रों में किया जाएगा। उत्कृष्ट परिणाम देने वालों को उनकी पसंदीदा जगह पर नियुक्त किया जाएगा।

विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हुआ जख्मी

विद्यार्थियों से उन्होंने केवल स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का आह्वान किया ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती से गरीब और कमजोर वर्ग को बड़ी राहत मिली है। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि आज से 30 वर्ष पूर्व जब इस विद्यालय की नींव रखी थी तब कई लोगों ने संघर्ष किया था और आज इस भव्य विद्यालय भवन को देखकर लगता है कि यह शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बनेगा। इस दौरान उन्होंने समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले का स्मरण करते हुए कहा कि उनकी तरह हमें भी शिक्षा के माध्यम से समाज को प्रगतिशील बनाना होगा। भवन निर्माण कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करने वाले ठेकेदार श्री दशरथ सिंह का शिक्षा मंत्री दिलावर ने साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली,राजेन्द्र पालीवाल, शिव कुमार सोनी,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हिम्मत सिंह तंवर,संयुक्त निदेशक ओम सिंह राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रजनी शेखावत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाएं,विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts: