चुरू में विद्युत चोरी पर बड़ी कार्रवाई,34.53 लाख का जुर्माना

जोधपुर(डीडीन्यूज),चुरू में विद्युत चोरी पर बड़ी कार्रवाई,34.53 लाख का जुर्माना। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डिस्कॉम) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि चुरू जिले के विभिन्न उपखण्ड कार्यालयों के अधीन क्षेत्रों में विद्युत चोरी की गोपनीय परिवादों की जांच की गई।

उपभोक्ता आयोग के आदेश की अवहेलना पर जेडीए अफसर तलब

कार्यालय के आदेशानुसार गठित संयुक्त टीम जिसमें महेन्द्र सिंह (हेड कानि नं. 437),मनोज कुमार(कानि) तथा अरुण मीणा (सहायक अभियंता सतर्कता,राजगढ़) सम्मिलित थे,ने कुल 8 सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरे।

इन जांचों के आधार पर विद्युत चोरी एवं दुरुपयोग के विरुद्ध कुल 34.53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा संबंधित उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए।डिस्कॉम ने स्पष्ट किया है कि विद्युत चोरी के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।