अत्यधिक शराब सेवन से युवक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),अत्यधिक शराब सेवन से युवक की मौत। शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र पावटा में एक युवक की अत्यधिक शराब सेवन से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में उपचार के बीच मौत हो गई। मृतक के चाचा की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
विभिन्न स्थानों पर हुई चोरियां
महामंदिर पुलिस ने बताया कि जटिया कॉलोनी नागोरी गेट बिजली घर के पीछे रहने वाले रतनलाल पुत्र हजारीलाल रैगर की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 9 सितम्बर को उसके भतीजे पाली के टैगोर नगर निवासी 36 वर्षीय किशनलाल पुत्र मोहनलाल रैगर को ज्यादा शराब सेवन किए जाने पर अस्पताल लाया गया था, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।