सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाएं-डॉ यादव
-यादव समाज ने स्नेह मिलन समारोह में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया
जोधपुर(डीडीन्यूज),सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाएं-डॉ यादव।रविवार को यादव अहीर समाज का स्नेह मिलन समारोह जगदीश यादव की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें स्नेह मिलन के साथ ही कृष्ण जन्मोत्सव उत्साह,उमंग और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
अध्यक्ष यादव ने अतिथियों का सम्मान करते हुए सभी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि काजरी के पूर्व निदेशक डॉ ओपी यादव,विशिष्ट अतिथि नवचयनित आईएएस डॉ विवेक यादव,पाली यादव समाज अध्यक्ष हजारी लाल यादव तथा वयोवृद्ध कमला देवी यादव थे।
परिचित के दस्तावेजों का दुरूपयोग कर फर्जी तरीके खुलवाया खाता, 50 हजार का गबन
काजरी के पूर्व निदेशक डॉ ओपी यादव ने शिक्षा को विशेष महत्व देते हुए बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के साथ ही समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने को कहा। समाज को दहेज प्रथा,विवाह समारोह मैं अत्यधिक खर्च,धूम्रपान, मद्यपान आदि से दूर रखे। समाज शिक्षा को महत्व दें तथा बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए समाज को आगे बढ़ाएं। उन्होंने प्रशासनिक दायित्व से सेवानिवृत्ति के बाद समाज में सक्रिय भूमिका निभाना के लिए भी कहा।
नवचयनित आईएएस डॉ विवेक यादव ने युवाओं को प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही तनाव और दबाव रहित पढ़ाई करने एवं तकनीकी शिक्षा में जाने पर भी जोर दिया। मंचासीन अतिथियों ने डॉ विवेक यादव के साथ ही उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया। पाली यादव समाज जिला अध्यक्ष हजारीलाल यादव ने पाली में हो रही यादव समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कमला देवी ने समाज के एक साथ मिलकर उत्साह और उमंग को देखकर खुशी जाहिर की।
पार्षद इरफान बेली ने सेवा करके मनाया जन्मदिन
समाज के पूर्व अध्यक्ष डॉ शैलेश यादव ने यादव समाज के पिछले 10 साल में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यादव समाज में विभिन्न गतिविधियां करते हुए समाज को एक मंच पर लेकर आए तथा जन्माष्टमी तथा स्नेह मिलन समारोह के साथ बिजनेसमैन मीट, मेडिकोज मीट, टेक्निकल स्टूडेंट मीट जैसे आयोजन भी किये।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:-
स्नेह मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रामराज यादव तथा चेतन यादव ने करवाया जिसमें यशस्वी यादव,प्रासी राय,डॉ पुष्पा कुमारी,आर्या,अनाया, आकांक्षा,दीपक,प्रिया,मानवी,प्राची, अर्चना आदि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
नवचयनित कार्यकारिणी ने ली शपथ:-
डॉ ओपी यादव ने नवचयनित अध्यक्ष जगदीश यादव,उपाध्यक्ष अजयशंकर यादव,सचिव राजकुमार यादव,कोषाध्यक्ष संजय यादव सहित समस्त कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण करवाई। इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष डॉ शैलेश यादव सहित समस्त पूर्व कार्यकारिणी को पीत वस्त्र पहनाकर विदाई दी गई।
रामदेवरा आवगमन के लिए सात जोड़ी ट्रेनों का संचालन
विशिष्ट उपलब्धि सम्मान:-
डॉ विवेक यादव को आईएएस,डॉ हीरालाल यादव को एसएन मेडिकल कॉलेज रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष,डॉ नरेंद्र यादव को उम्मेद क्लब कार्यकारिणी सदस्य तथा पूनम यादव को कुड़ी पार्षद बनने पर विशिष्ट उपलब्धि सम्मान दिया गया। समाज के 10 पुरुष व 6 महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर वरिष्ठजन सम्मान दिया गया। आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले चेतन यादव, गोपाल खातोदिया,संतोष यादव, संजय यादव,राजकुमार यादव, शैलेश यादव,गजेंद्र यादव,ओम प्रकाश यादव,रामराज यादव,अजय शंकर यादव,मुकेश यादव,भंवर लाल यादव,सुनील यादव,सुरेंद्र सिंह यादव,आनंद यादव,क्षितिज यादव, रजत यादव,कृष्ण कुमार यादव, राजेश यादव,अमर सिंह यादव, रामावतार यादव,ललित यादव, हर्षराज यादव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित:-
स्नेह मिलन तथा कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में मातृशक्ति अत्यधिक संख्या में उपस्थिति थी,जिसमें डॉ पुष्पा कुमारी,सुमन,माया,ममता, भगवती,मनकेश,संगीता,किरण, सरोज,सुनीता,शकुंतला,पुष्पा, संतोष,सुमन,पिंकी,कमला देवी, मनकेश,प्रिया,चीनू,पिंकी यादव ने समारोह में बढ़चढ़कर भाग लिया। पुरुष वर्ग में हरदत,डॉ सुरेश कुमार, भंवर लाल,अमिताभ,दरिया सिंह, अनिल,बलराम,चीनू,देवेंद्र धर्मेंद्र,हरि कृष्ण,इंद्रजीत,जितेंद्र,डॉ कमलेश, डॉ कानाराम,एलबी यादव,महेश, मनीष,नरपाल,नीरज,प्रवीण, परविंदर,रवि कुमार,नरेश,राजेंद्र, राजेश,राकेश,सतेंद्र,शेर सिंह,करण सिंह,सीताराम,सुनील,विनोद,अशोक,भारत,आशु,नरेंद्र,नरसिंह,प्रदीप, अजय,अमित,दिनेश आदि ने शिरकत की।