राउप्रा विद्यालय गुजरावास में किया झंडारोहण

जोधपुर(डीडीन्यूज),राउप्रा विद्यालय गुजरावास में किया झंडारोहण। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब जोधपुर वेस्ट शक्ति द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरावास, में झंडारोहण किया गया। विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशियाँ देखते ही बनती थीं।

इस अवसर पर स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया और स्कूल स्टाफ को तिरंगा पिन से सम्मानित किया गया। गांव गुजरावास के सरपंच को भी सम्मानित किया गया।

विशेष शिक्षिका रंजू विश्नोई को राष्ट्रीय मानवतावादी उत्कृष्ट पुरस्कार

इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लॉयन प्रेमलता दवे,क्लब सचिव लॉयन कांता सुराना,लॉयन रैनू,लॉयन शैली, शोभा और अतिथि मौजूद थे।
स्कूल के सभी बच्चों,स्टाफ और मेहमानों को मिठाई बांटी गई। विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया।