जोधपुर: जातरू पर उछला कीचड़ तो रोडवेज बस पर पथराव और लाठी से हमला

यात्री चोटिल

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: जातरू पर उछला कीचड़ तो रोडवेज बस पर पथराव और लाठी से हमला।शहर के बनाड़ रोड पर रोडवेज बस पर एक जातरू ने पथराव कर लाठी से हमला कर दिया। बताया गया कि बस निकलने के समय कीचड़ उछल कर जातरू पर गिर गया था। इससे गुस्साए जातरू ने हमला किया।
पत्थर की चोट लगने से एक यात्री जख्मी हो गया।

यह भी पढ़िए – निवेश के नाम पर 42.80 लाख की ठगी,जम्मू कश्मीर के व्यक्ति के झांसे में आया युवक

इस बारे में रोडवेज बस के परिचालक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। जातरू की पहचान की गई है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि मााधा राम पुत्र रामसुख माली की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह रोडवेज बस में परिचालक के पद पर कार्यरत है। रविवार की शाम को पावटा से निकली बस जब बनाड़ रोड पर पहुंची तब एक जातरू ने बस पर पथराव करने के साथ लाठी से हमला कर दिया। जिससे बस का कांच टूट गया और पत्थर लगने से एक यात्री जख्मी हो गया।

पुलिस ने बताया कि बनाड़ रोड पर बारिश का पानी जमा होनेे से वहां कीचड़ हो रखा है,जिसके कुछ छींटे जातरू को लग गए। इस पर गुस्से में आकर हमला कर बैठा। जातरू की पहचान पंकज नाम के शख्स के रूप में की गई।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए