जोधपुर: ससुराल पहुंच कर लापता हुए युवक का शव कायलाना में मिला
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर:ससुराल पहुंच कर लापता हुए युवक का शव कायलाना में मिला। निकटवर्ती कलाउ देचू का एक युवक अपने ससुराल जोधपुर आया था। यहां ससुराल पहुंचने के बाद वहां से निकल गया। 11 जुलाई को परिजन को सूचना मिली कि युवक का शव कायलाना झील में मिला है। यहां परिजन पहुंचे और राजीव गांधी नगर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी।
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि फलोदी जिले के देचू थानान्तर्गत तालिया कलाउ निवासी 35 वर्षीय जसराज पुत्र दमाराम सोनी 7 जुलाई को अपने घर से जोधपुर ससुराल के लिए निकला था। वह 8 जुलाई की सुबह अपने ससुराल भी पहुंंचा था, मगर उसके बाद वह लापता हो गया।
इधर 11 जुलाई को उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश सोनी का देचू पुलिस से सूचना मिली कि कायलाना में युवक का शव मिला है। जिस पर परिजन यहां पहुंचे और उसकी पहचान की गई। पुलिस ने बताया कि मृतक जसराज के चचेरे भाई ओमप्रकाश पुत्र नखतमल सोनी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया है। वह कायलाना कब और कैसे पहुंचा फिलहाल इस बारे मेें अग्रिम जांच की जा रही है।