जोधपुर की तनिषा रूस में कर रही भारत का प्रतिनिधित्व

इंटरनेशनल डांस वर्कशॉप में मिली स्कॉलरशिप

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर की तनिषा रूस में कर रही भारत का प्रतिनिधित्व।शहर की युवा प्रतिभा तनिषा वासु ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मात्र 20 वर्ष की उम्र में तनिषा का चयन रूस में आयोजित होने जा रही 20 दिवसीय इंटरनेशनल डांस वर्कशॉप के लिए हुआ है,जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह वर्कशॉप 30 जून से 20 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है।

इस प्रतिष्ठित वर्कशॉप का आयोजन इंटरनेशनल रशियन आर्ट स्कूल द्वारा किया जा रहा है,जिसमें दुनिया भर से 394 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया था। अप्रैल माह में हुए ऑन लाइन ऑडिशन के आधार पर 16 सर्वश्रेष्ठ डांसर्स का चयन किया गया, जिनमें से केवल दो ही भारत से चुने गए हैं और उन्हीं में से एक हैं जोधपुर की तनिषा वासु।

इसे भी पढ़ें – मेडिकल स्टोर क्लिनिक पर कार्यवाही

तनिषा की इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है यह तथ्य कि चयनित सभी प्रतिभागियों को रूस सरकार द्वारा पूर्णतः स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है,जिससे वे न केवल नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी,बल्कि अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से भी सीखने का मौका मिलेगा। तनिषा ने वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। तनिषा की यह उपलब्धि युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाली है।