जोधपुर: एमडीएमएच में रोबोटिक सर्जिकल ट्रेनिंग व सेमिनार आयोजित

मंत्रम मेड इन इंडिया सर्जिकल रोबोट यात्रा

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एमडी एमएच में रोबोटिक सर्जिकल ट्रेनिंग व सेमिनार आयोजित। पश्चिमी राजस्थान के डॉ एसएन मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ बीएस जोधा तथा मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित के मार्गदर्शन में पहली बार पहुंची मंत्रम सर्जिकल रोबोट यात्रा। इस यात्रा का उद्देश्य डॉक्टर और आम जनता में रोबोटिक सर्जरी के प्रति जागरूकता लाना है।जिसके लिए एक दिन की सर्जिकल ट्रेनिंग व सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस ट्रेनिंग में सर्जिकल विभागाध्यक्ष एवं अन्य चिकत्सकों ने भाग लिया। यह आयोजन SSI इनोवेशन चिकित्सा प्रौद्योगिक संस्थान के साथ मिलकर किया गया। जिसके संस्थापक एवं सीईओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव जो स्वयं विश्व विख्यात कार्डियक सर्जन हैं। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि हमें मानवता को लाभ पहुँचाने के लिए उन्नत चिकित्सा पद्धति शल्य क्षमताएँ प्राप्त करने पर बहुत ख़ुशी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।

जोधपुर: आफरी में मनाया वन महोत्सव

रोबोटिक टेलीसर्जरी को सक्षम करके हम चिकित्सा विशेषज्ञता तक पहुँच में अंतर को पाट सकते हैं और भौगोलिक बाधाओं के बावजूद उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल कर सकते हैं। भारत जैसे देश के लिए जहां ग्रामीण आबादी बहुत अधिक है और स्वास्थ्य सेवा में काफ़ी आसामान्यताएं हैं,यह नवाचार परिवर्तनकारी है। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि यह आधुनिक रोबोटिक तकनीक से हम पश्चिमी राजस्थान के आम जनों को उन्नत तकनीक से चिकित्सा सेवा देने में सक्षम होंगे। सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष बलारा ने बताया की रोबोटिक सर्जरी से हम जटिल हृदय सर्जरी कर सकते हैं। इस तकनीक से शल्य चिकित्सा विशेषज्ञता को रोबोटिक परिशुद्धता के साथ जोड़ा गया है,जिससे यह प्रक्रिया न्यूयनतम आक्रामक हो जाती है।

मरीजों को कम आघात और तेजी से रिकवरी का लाभ मिलता है। सेमिनार में मौजूद डॉ गणपत चौधरी विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ गोवर्धन चौधरी,न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ शरद थानवी एवं ई ऐन टी के विभागाध्यक्ष डॉ नवनीत अग्रवाल ने अपने विचार साझा किए।