खेत पर काम करते विद्युत पोल से लगा करंट,मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),खेत पर काम करते विद्युत पोल से लगा करंट, मौत। लूणी तहसील के सतलाना गांव में खेत पर काम रहे कृषक को विद्युत पोल से करंट लग गया। उसे घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

नराकास हिंदी की सूर्योदय पत्रिका का प्रकाशन करेगा

लूणी पुलिस ने बताया कि सतलाना निवासी पूरण सिंह पुत्र बालूसिंह राजपुरोहित ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 4 जुलाई को उसका बड़ा भाई 30 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र बालूसिंह खेत पर काम कर रहा था। तब उसे विद्युत पोल से करंट लग गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।