जोधपुर: 11 बच्चों को बालश्रम से कराया मुक्त दस मामले दर्ज
बालश्रम उन्मूलन अभियान उमंग वी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 11 बच्चों को बालश्रम से कराया मुक्त दस मामले दर्ज। पुलिस मुख्यालय जयपुर के आदेश पर जोधपुर कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने बालश्रम उन्मूलन कार्यक्रम उमंग वी के तहत 1 जून से अभियान चलाया है। एक माह में 11 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाने के साथ दस प्रकरण दर्ज किए गए है। 25 बालकों की स्क्रीनिंग कर समझाइश की गई। अभियान 30 अगस्त तक जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें – खेजड़ी मृत्यता के कारण एवं उसके उपचार को दर्शाने वाली लघु फिल्म प्रदर्शित
पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन एवं एडीसीपी पूर्व सिकाउ शुभकरण के निकटतम सुपरविजन में यह अभियान शुरू किया गया। 11 बालकों को नियमानुसार संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति जोधपुर के समक्ष पेश कर आदेश पर किशोर गृह मण्डोर में दाखिल करवाया गया तथा इस संबंध में आरोपीयों के विरुद्ध 10 प्रकरण दर्ज करवाए गए तथा 25 बच्चों की स्क्रीनिंग कर समझाइश की गयी।