जोधपुर: एसयूवी के कांच फोड़ कर आग लगाने का आरोप
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एसयूवी के कांच फोड़ कर आग लगाने का आरोप। प्रतापनगर पंचोलिया नाडी में घर के बाहर खड़ी एसयूवी के कांच फोड़ कर आग लगाने का प्रकरण सामने आया है। गाड़ी मालिक ने कुछ लोगों को नामजद कर इस बारे में रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है।
जोधपुर: मकान के ताले टूटे 650 ग्राम सोना व डेढ़ किलो चांदी चोरी
प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि नवीं चौपासनी रोड पंचोलिया नाडी निवासी सन्नी हंस पुत्र राकेश हंस ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके घर के बाहर उसकी स्कार्पियो 30 जून की रात को खड़ी की थी। तब किसी शख्स ने सरिया से उसके कांच फोड़ डाले फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। आस पास पता करने पर मालूम हुआ कि गाड़ी को नुकसान पहुंचाने वाले संजय परिहार,मुकेश और अन्य लोग थे। पुलिस ने अब नामजद आरोपियों की तलाश आरंभ की है।