जोधपुर: रक्षा प्रयोगशाला में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: रक्षा प्रयोगशाला में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन। रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर में प्रयोगशाला के कार्मिकों एवं परिवार सदस्यों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों एवं परिवार को सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति जागृत करना तथा सामान्य बीमारियों की पूर्व जानकारी प्राप्त करना था।

इस शिविर का आयोजन रक्षा प्रयोगशाला की वर्क्स समिति के तत्वाधान में किया गया जिसमे सामान्य स्वास्थ्य परिक्षण,रक्तचाप, मधुमेह जाँच एवं चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक परामर्श जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

13 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बो की अस्थाई बढोतरी

रक्षा प्रयोगशाला के निदेशक वीएस शेनोई ने आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए संकल्पित हैं। वर्क्स समिति अध्यक्ष डॉ प्रशान्त वशिष्ट के निर्देशानुसार शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।