जोधपुर: 36.130 किलोग्राम डोडा पोस्त व 1 किलो 153 ग्राम अफीम दूध बरामद

  • कमिश्नरेट पुलिस का डांगियावास में एरिया डोमिनेशन
  • मादक पदार्थ तस्करी के तीन प्रकरण दर्ज
  • एक हिस्ट्रीशीटर को पूछताछ के लिए डिटेन

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 36.130 किलोग्राम डोडा पोस्त व 1 किलो153ग्राम अफीम दूध बरामद। कमिश्ररेट की डांगियावास पुलिस ने शुक्रवार को एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्करी के तीन प्रकरण दर्ज किए। जिसमें कुल 36.130 किलो ग्राम डोडा पोस्त व 1 किलो 153 ग्राम अफीम दूध बरामद किया गया। इसके अलावा एक हिस्ट्रीशीटर को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया। एमवी एक्ट के तहत 10 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही की गई व 120 वाहन चैक किए गए। 2 संदिग्ध वाहन को धारा 38 पुलिस एक्ट में जब्त किया गया। 90 व्यक्तियों के फोटो राजकॉप एप से मिलान किए गए।

जोधपुर: नामी कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह व पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर नगेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार थाना क्षैत्र में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन किया गया।
डांगियावास थानाधिकारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में 1.महेश पुत्र मनोहरलाल विश्नोई निवासी दांतीवाडा,विकास पुत्र सोनाराम विश्नोई निवासी सरनाडा की ढाणी काकेलाव डांगियावास और मनोज उर्फ राजू पुत्र पप्पाराम विश्नोई निवासी आनंद नगर खेड़ीसालवा डांगियावास को गिरफ्तार किया गया है।