रेल सेवाओं व यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध-मेघवाल

  • उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक रेलवे स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ
  • भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को प्रथम ठहराव के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

जोधपुर(डीडीन्यूज),रेल सेवाओं व यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध-मेघवाल।केंद्रीय विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक रेलवे स्टेशन पर भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रथम ठहराव के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रेलवे ने जोधपुर मंडल के अधीन देशनोक रेलवे स्टेशन करणी माता मंदिर के दर्शनार्थियों व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ किया है। इस उपलक्ष्य में सोमवार को देशनोक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 19225,भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने रेलसेवाओं व यात्री सुविधाओं के विस्तार की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आमजन की मांग के अनुरूप चार जोड़ी ट्रेनों के देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश और विशेषकर भारतीय रेलवे विकास की ओर अग्रसर है जिसके नतीजतन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों का सिरे से पुनर्विकास कराया जा रहा है तथा यह देशनोक रेलवे स्टेशन का सौभाग्य है कि स्वयं प्रधानमंत्री ने उपस्थित होकर इसका उद्घटान किया।

समारोह में महिला शक्ति की अधिक उपस्थिति पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने प्रसिद्ध करणी माता के जीवनवृत और उनके चमत्कारों से जुड़े श्लोक और ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित कविता सुनाई जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने खूब सराहा। भगत की कोठी- जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों के देशनोक स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ करने के साथ ही उन्होंने क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेनों के अधिकाधिक ठहराव का भरोसा दिलाया।

प्रारंभ में जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने केंद्रीय विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का साफा बंधवा और वेलकम प्लांट भेंट कर स्वागत किया और चार जोड़ी ट्रेनों का देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने पर सभी को शुभकामनाएं दी।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने समारोह के सभी मंचासीन अतिथियों का साफा बंधवा कर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मनोहर सिंह सहित अनेक रेलवे अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह का संचालन राजकुमार जोशी ने किया।

देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने वाली चार ट्रेनों के आवागमन में ठहराव की समय सारणी
ट्रेन 19225,भगत की कोठी- जम्मूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) देशनोक स्टेशन पर सुबह 10.52 बजे आकर 10.54 बजे प्रस्थान करेगी जबकि वापसी में ट्रेन 19226,जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दोपहर 4.06 बजे आकर 4.08 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 19223,साबरमती- जम्मूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) देशनोक स्टेशन पर रात्रि 10.34 बजे आकर 10.36 बजे प्रस्थान करेगी जबकि वापसी में ट्रेन 19224,जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस देशनोक स्टेशन पर 10 जून से रात्रि 1 बजे आकर 1.02 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन 22463,दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 13 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह 14 जून से देशनोक स्टेशन पर सुबह 6.56 बजे आकर 6.58 बजे प्रस्थान करेगी जबकि वापसी में ट्रेन 22664, बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 10 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर शाम 6.34 बजे आकर 6.36 बजे प्रस्थान करेगी।

जोधपुर: कमिश्रपरेट में 291 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग 28 का पर्चा बी भरा गया

ट्रेन 22737,सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट ( द्विसाप्ताहिक) जो 10 जून से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर तीसरे दिन 12 जून को सुबह 11.42 बजे आकर 11.44 बजे प्रस्थान करेगी जबकि वापसी में ट्रेन 22738, हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 13 जून से हिसार से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर उसी दिन शाम 7.52 बजे आकर 7.54 बजे प्रस्थान करेगी।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026