उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा बुधवार को जोधपुर आएंगे
जोधपुर(डीडीन्यूज),उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेम चंद बैरवा बुधवार को जोधपुर आएंगे। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा बुधवार 11 जून को एकदिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे प्रातः 11:10 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन करेंगे तथा प्रातः 11:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
रेल सेवाओं व यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध-मेघवाल
प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक वे “संकल्प से सिद्धि” विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। जिसके उपरांत दोपहर 2:00 से 3:00 बजे वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।डॉ.बैरवा दोपहर 3:30 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे तथा दोपहर 4:00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।