जोधपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर कपड़े के बैग वितरित
- सेल्फी फॉर एनवायरनमेंट और एनवायरनमेंट सिग्नेचर कैंपेन से युवाओं को जोड़ा गया
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर कपड़े के बैग वितरित। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल,जोधपुर ग्रामीण एवं पहल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कड़ी में 4 जून को गणेश मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को कपड़े के बैग वितरित किए गए तथा उन्हें प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। सड़क किनारे ठेलों पर पॉलीथीन में सामान बेचने वाले विक्रेताओं को समझाया गया कि प्लास्टिक किस प्रकार पर्यावरण के लिए हानिकारक है और भविष्य में इसके प्रयोग से बचने की शपथ दिलाई गई।
गुरुवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जीत कॉलेज में सेल्फी फॉर एनवायरनमेंट तथा एनवायरनमेंट सिग्नेचर कैंपेन आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने सेल्फी के माध्यम से सोशल मीडिया पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित किया। सिग्नेचर कैंपेन में प्रतिभागियों ने हस्ताक्षर कर पर्यावरण के प्रति अपनी भावनाओं और संकल्प को व्यक्त किया।
जोधपुर: पाॅलिटेक्निक कॉलेज में जल संरक्षण पखवाड़े का आयोजन
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश चौधरी ने बताया कि ऐसे अभियानों का उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। कॉलेज के निदेशक अवनीश बोरा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ को जीवनशैली में पर्यावरण हितैषी बदलाव लाने का आह्वान किया।