दो दिवसीय स्मार्ट अनुबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
- सरकारी अनुबंधों को मिलेगी स्मार्ट दिशा
- राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर एवं पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट जयपुर का संयुक्त प्रशिक्षण
जोधपुर(डीडीन्यूज),दो दिवसीय स्मार्ट अनुबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर एवं सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर (राजस्थान सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में अनुबंध प्रारूपण और अनुबंध प्रबंधन प्रणाली (स्मार्ट अनुबंध,सरकारी खरीद) पर आधारित दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के प्रमुख विभागों शिक्षा,लोक निर्माण,चिकित्सा,विद्युत,लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी आदि से कुल 42 वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी सहभागी बने। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति ने किया। उन्होंने स्वागत उद्बोधन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुबंध प्रबंधन सरकारी कर्मचारियों के लिए अत्यंत आवश्यक विषय है। यह प्रशिक्षण व्यावहारिक समस्याओं और सरकारी अनुबंधों से जुड़ी दैनिक चुनौतियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
प्रशिक्षण के प्रमुख वक्ताओं में न्यायमूर्ति विनीत कोठारी,पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, गुजरात उच्च न्यायालय शामिल थे। उन्होंने प्रतिभागियों को वाणिज्यिक विवादों के त्वरित समाधान की विधियों से अवगत कराया।एडवोकेट तरुण जैन,प्रो.सिलोहू राव, डॉ. बिपिन कुमार,डॉ.आनन्द कुमार सिंह और डॉ.आरके पुरोहित ने भी अपने विषय-विशेषज्ञ अनुभवों से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।
जोधपुर में लगेगा रोजगार सहायता शिविर
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कुलसचिव डॉ.सुनीता पंकज ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह के व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित होते रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सभी के सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. नीति माथुर ने फीडबैक फॉर्म का विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए सुझाव दिए कि भविष्य के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक उपयोगी और सहभागी केंद्रित कैसे बनाया जा सकता है।