अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के साथ कई स्थानों पर रेड

  • कमिश्ररेट पुलिस का अभियान
  • शराब तस्करों को पकड़ने के साथ केस दर्ज किए
  • ठेकों पर शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई

जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के साथ कई स्थानों पर रेड। कमिश्ररेट पुलिस ने मंगलवार की शाम को शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वालों और ठेकों में बैठाकर शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर रेड दी। पुलिस की कई टीमों ने एक साथ रेड देकर आबकारी के प्रकरण दर्ज करने के साथ शराबियों के खिलाफ चालान भी बनाए। जिला पूर्व एवं पश्चिम में यह प्रकरण दर्ज किए गए है।

पुलिस आयुक्तालय के दिशा निर्देश पर पुलिस की टीमों ने मंगलवार की शाम को कई स्थानों पर एक साथ रेड दी। पुलिस की अलग-अलग टीमों अवैध शराब को पकड़ा। एयरपोर्ट थाने के एसआई पदमाराम ने पाबुपुरा रोड पर अवैध रूप से शराब और बीयर बार का संचालन कर शराब और बीयर बेचते संचालक को पाया। पुलिस ने आरोपी संचालक विक्रम सिंह पुत्र उम्मेद सिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखी बीयर और शराब जब्त की।

इसी तरह एयरपोर्ट थाने के एएस आई अमर सिंह ने पंजाबी ढाबा एयरफोर्स टैम्पो स्टेण्ड के पास अवैध रूप से बीयर और शराब बैठाकर पिलाते पाये जाने पर संचालक नरेन्द्र सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह सिख को गिरफ्तार किया। बनाड़ थाने के एसआई राजूराम ने गुजरावास खुर्द गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे सन्नी पुत्र लच्छाराम सांसी को गिरफ्तार कर देशी शराब के 87 पव्वे व 9 बीयर की बोतल जब्त की।

एएसआई रामलाल ने जाजीवाल खिंचिया गांव में अवैध रूप से शराब बेच ईश्वर पुत्र खेताराम जाट को गिरफ्तार कर 40 पव्वे देशी शराब के व 17 पव्वे अंग्रेजी शराब के जब्त किए। बासनी थाने के हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने भगवान महावीर कॉलोनी हड्डी मिल क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रही आसी पत्नी भाणाराम भील को पकड़ा। करवड़ थाने के हैड कांस्टेबल सोहनलाल ने एक रेस्टोरेंट माणकलाव क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे दिनेश पुत्र श्याम सिंह गहलोत निवासी आटिया नाला दइजर को गिरफ्तार किया।

करवड थाने के एएसआई केवलराम ने भवाद में अवैध रूप से शराब बेच रहे मोहन सिंह पुत्र खेत सिंह को,थाने के हैड कांस्टेबल सुखराम ने उदजलिया में महेन्द्र सिंह को पकड़ा। थाने के हैड कांस्टेबल सुरेशचन्द्र ने माणकलाव क्षेत्र में मनोज को पकड़ा।

कमठा मजदूर को लगा करंट,मौत

माता का थान थाने के एसआई मांगीलाल ने एक रेस्टोरेंट सारण नगर ब्रिज के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे प्रकाश पुत्र गणपत राम भील तथा सारण नगर ब्रिज के पास शराब बेच रहे हड़मानाराम पुत्र छनगनाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर बेचने को रखी बीयर जब्त की।

इधर देवनगर थाने के एएसआई पेमाराम ने पशुपति स्कूल के पास अवैध रूप से शराब बेच रही फूली पत्नी गोरधन राम नट को गिरफ्तार कर बेचने को रखी देशी शराब जब्त की। महामंदिर थाने के हैड कांस्टेबल गणपत सिंह ने नट कॉलोनी बीजेेस क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रही मौसमी पत्नी सुमेर राजनट को गिरफ्तार किया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026