होटल के बार में स्टोर से महंगी विदेशी शराब चोरी
- स्टाफ पर चोरी का संदेह
- फुटेज में दिखा चोरी करते
- शक गहराने पर कराया केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),होटल के बार में स्टोर से महंगी विदेशी शराब चोरी।शहर के रेलवे स्टेशन के सामने की एक होटल के शराबखाना (बार) में स्टोर रूम से महंगी विदेशी शराब चोरी हो गई। शराब की कीमत हजारों रुपए बताई जाती है।
करीब 25 बोतल शराब चोरी हुई है। स्टोर कीपर की तरफ से एक स्टाफ को नामजद कर उदयमंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में स्टाफ की कारस्तानी नजर आने पर रिपोर्ट दी गई।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: भोपालगढ़ के गादेरी हाल रेलवे स्टेशन के सामने की एक होटल के स्टोर कीपर गजेंद्रसिंह पुत्र सज्जन सिंह ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि होटल में शराबखाना (बार) भी चलता है। होटल के शराबखाने के स्टोर की चैकिंग की गई तो पता लगा कि कई विदेशी ब्रांड की शराब कम है। तकरीबन 25 बोतल कम पाई गई।
जोधपुर-चैन्नई वीकली स्पेशल ट्रेन शनिवार को आठ घंटे देरी से चलेगी
बाद में सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया तो पता लगा कि स्टाफ में शामिल बींजाराम यह शराब चुरा रहा है। 6 मई के बाद से ही वह छुट्टियों पर चल रहा है। बात करने पर सही जवाब नहीं दे रहा। पुलिस ने बताया कि शराब चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत हजारों रुपए है।