गौरक्षा संकल्प व पूजन से परशुराम जन्मोत्सव का आगाज
– राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर
जोधपुर(डीडीन्यूज),गौरक्षा संकल्प व पूजन से परशुराम जन्मोत्सव का आगाज। परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत आज गौरक्षा संकल्प व गौ पूजन के साथ हुई। मीडिया प्रमुख डॉ.अजय त्रिवेदी ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर की ओर से गौतम भवन में कार्यक्रम संयोजक माधो प्रकाश जाजड़ा के संयोजन में आयोजित किये गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधुओं सहित समाज के सदस्य सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उपस्थित समस्त विप्र जनों ने गौ रक्षा का संकल्प लिया।महिला शक्ति ने गौ पूजन किया व 501दीपक जलाकर गौ माता की आरती की।इस अवसर पर उपस्थित विप्र बन्धुओं ने श्रीपरशुराम के उदघोष से क्षेत्र को गुंजायमान किया।
एमबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
जिलाध्यक्ष जगदीश गौड़,पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच,प्रदेश उपाध्यक्ष कमल जोशी,शोभायात्रा प्रमुख पवन आसोपा,सहप्रमुख श्रीकांत पारीक,अशोक राणेजा हिंगोला,खुशी उपाध्याय,विकास शर्मा,विशाल शर्मा,राजकुमार पारीक,प्रेरणा त्रिवेदी,पूनम पारीक, खुशी उपाध्याय,जयश्री राणेजा, विनीता गौड़,अनीता शर्मा,अजय शर्मा,प्रकाश राणेजा,शिवराज नाबरिया,सोनाराम पंचारिया, पुखराज नाबरिया,धन्नाराम राणेजा, सुरेश जोशी इत्यादि उपस्थित थे।
शोभा यात्रा संयोजक पवन आसोपा ने बताया कि मंगलवार को आयोजित की जा रही शोभा यात्रा की तैयारी पूरी की जा चुकी है। ब्राह्मण सभा से जुड़े सभी घटक अपने अपने क्षेत्र से रैली के रूप में घण्टाघर के लिए कूच करेंगें। विभिन्न झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा घन्टाघर से आरम्भ होकर सिरेबाज़ार होते हुए जालोरी गेट पहुंचेगी।
सरदारपुरा में प्रॉपर्टी विवाद में ऑफिस में फेंका पेट्रोल बम
रैली के रूट के सम्बन्ध में प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर लिया गया है। ट्रैफिक में व्यवधान कम से कम हो व आम व्यक्ति को असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर – 9414135588 पर संपर्क कीजिए।