Doordrishti News Logo

सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुसी कार,एक की मौत एक घायल

जोधपुर(डीडीन्यूज)। शहर के सालावास रोड पर एक स्टील फैक्ट्री के सामने रात साढ़े बारह बजे कार खड़े ट्रक के पीछे से घुस गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि साथ में एक अन्य घायल हो गया। घायल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मृतक का एम्स चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया। मामले में घायल की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़िए – अज्ञात वाहन से बाइक सवार दंपत्ति घायल,पत्नी की मौत

बासनी थाने के हैडकांस्टेबल भगवानराम ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश हाल बासनी गांव का रहने वाला 42 वर्षीय भगवान यादव पुत्र बैजनाथ यादव और उसका परिचित उत्तरप्रदेश हाल बासनी श्रमिक कॉलोनी निवासी संतोष कुमार पुत्र संजयसिंह कार लेकर सालावास से एम्स रोड की तरफ आ रहे थे।

यह लोग जब बासनी द्वितीय चरण सालावास रोड पर पहुंचे तब एक स्टील फैक्ट्री के सामने उनकी कार खड़े ट्रक के पीछे से घुस गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों को एम्स अस्पताल लाया गया। मगर भगवान यादव की उपचार के बीच मौत हो गई।

हैडकांस्टेबल भगवानराम ने बताया कि मृतक भगवान यादव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया गया है। इस बारे में अब संतोष कुमार की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। रात के समय में ट्रक चालक ने बगैर इंडिकेटर जलाए गाड़ी को खड़ा कर दिया था। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

महिला की मौत 
दूसरी तरफ यूआईटी कॉलोनी निवासी सुशील सोनगरा पुत्र जगदीश सोनगरा ने प्रतापनगर सदर पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार ने उसकी पत्नी को टक्कर मार दी थी। जिस पर उसकी पत्नी घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार का पता लगाने का प्रयास जारी है।