खाना बनाते आग से झुलसी महिला की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज)।शहर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में दस दिन पहले खाना बनाते आग से झुलसी महिला की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द किया।
इसे भी पढ़ें – अत्यधिक शराब सेवन से मौत
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार हाल डीडीपी नगर मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी रामजीवन माली ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 14 फरवरी को उसकी पत्नी पुनिता देवी घर पर खाना बनाते समय आग से झुलस गई थी। जिसको इलाज के लिए एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया था। मगर उसकी अब उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।