जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में 16.42 लाख रुपए का गबन
पूर्व सचिव के खिलाफ मामला दर्ज
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में 16.42 लाख रुपए का गबन।जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन में लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुखदेव सिंह देवल के खिलाफ गबन को लेकर शास्त्री नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। उस पर बाहरी व्यक्ति के साथ मिलकर एसोसिएशन के बैंक खाते से करीब सोलह लाख रुपए की राशि निकालकर दुरूपयोग करने का आरोप है।
इसे भी पढ़ें – पत्नी की हत्या का आरोपी पति रिमांड पर
इस संबंध में एडहॉक कमेटी के संयोजक अरिष्ट सिंघवी ने मामला दर्ज करवाया है। जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय बरकतुल्ला खां स्टेडियम में है। रिपोर्ट में बताया कि जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पद पर रहते हुए पूर्व सचिव बाबू लक्ष्मण कॉलोनी,गली नंबंर तीन महामन्दिर तीसरी पोल निवासी सुखदेव सिंह देवल पुत्र हेतुदान देवल ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वित्तीय अनियमितता की। सुखदेव सिंह देवल ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन में करीब 16 लाख रुपए का गबन किया।
रिपोर्ट में बताया कि संगठन के संविधान के अनुसार संगठन का खाता बैंक में खोलना होता है और संगठन के अध्यक्ष,सचिव और कोषाध्यक्ष तीन पदाधिकारी में से दो पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर पर ही बैंक से रुपए निकाले जा सकेंगे और इसका अनुमोदन करवाना होगा। अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष की ओर से एक मुश्त रूप से स्वीकृत राशि का अनुमोदन कार्यकारिणी और मैनेजमेंट कंपनी द्वारा किया जाएगा।
संगठन के संविधान के नियम 22 के तहत सचिव संगठन के हित के उद्देश्यों की पूर्ति,कार्य और समय की आवश्यकता के अनुसार 25 हजार रुपए तक की राशि का ही आहरण कर सकेगा जिसका अनुमोदन मैनेजमेंट कमेटी से करवाना आवश्यक है। बताया गया कि संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव मई 2024 को हुए थे और 20 जून से नई कार्यकारिणी गठन के बाद क्रियाशील हुई,लेकिन संगठन के सचिव सुखदेव सिंह देवल की ओर से नियमों की पालना नहीं की गई और अन्य व्यक्ति श्रवण प्रजापत के साथ मिलकर गड़बड़ी की गई।