40 लाख कीमत के 154 मोबाइल परिवादियों को लौटाए

  • जिला वेस्ट का ऑपरेशन साइबर शिल्ड
  • 22. 21 लाख रिफण्ड कराए
  • 45 लाख से ज्यादा रुपए होल्ड कराए
  • 96 गुमशुदा मोबाइल की शिकायतें दर्ज

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। 40 लाख कीमत के 154 मोबाइल परिवादियों को लौटाए। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शिल्ड के तहत सोमवार को कार्रवाई करते हुए 40 लाख कीमत के 154 मोबाइल परिवादियों को लौटाए हैं। इसी के तहत साइबर पीडि़तों को 22.21 लाख रुपए रिफण्ड कराए तो 45 लाख से ज्यादा होल्ड भी कराए गए।

इसे भी पढ़ें – शतरंज प्रतियोगी का लेपटॉप व रुपए चोरी का खुलासा,आरोपी उदयपुर से गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान साइबर शिल्ड में साइबर सैल पश्चिम एवं जिला पश्चिम के पुलिस थानों द्वारा 154 मोबाइल बरामद कर परिवादियों को लौटाए गए जिनकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है।

अन्य कार्रवाइयां इस प्रकार रहीं 
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राजवर्मा के अनुसार जिला पश्चिम के पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी,बासनी एवं भगत की कोठी ने 04 प्रकरण दर्ज कर 15 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया एवं खातों के स्टेटमेंट के आधार पर 07 करोड़ का फ्रॉड करना पाया गया। इसमें 15 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 01 कम्प्यूटरसेट-प्रिन्टर,10 क्रेडिट कार्ड, 37 एटीएम कार्ड,57 सिम कार्ड, 63 मोबाइल,01 बायोमैट्रिक फिंगर मशीन,02 लाख 85 हजार रुपए एवं 01 कार आई-20 को जब्त किया गया। इसके अलावा पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी द्वारा साइबर अपराधियों से 02 कार (01 क्रेटा व 01 सिफ्ट) व 02 बाइक 38 पुलिस एक्ट में जब्त की गई।

कॉल सेेंटर पर रेड 
पुलिस उपायुक्त राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त नम्बरों के आधार पर पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी व भगत की कोठी द्वारा साइबर सैल पश्चिम की सहायता से 02 कॉल सेन्टरों पर कार्रवाई की गई जिसमें 02 पुरूष जो कॉल सेन्टर संचालक है एवं 11 महिलाएं जो कॉल सेन्टर में कार्यरत थी उनको गिरफ्तार किया गया।

22.21 लाख रूपए रिफण्ड कराए गए 
साइबर पुलिस पोर्टल पर कार्य करते हुए अभियान में 22 लाख 21 हजार 39 रुपए रिफण्ड करवाए गए। 45 लाख 39 हजार 524 रुपए विभिन्न खातों में होल्ड करवाए गए।

2306 शिकायतों का निस्तारण 
कार्रवाई के समय 2306 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अभियान अवधि के समय 311 प्राप्त नई शिकायतों में से 151 शिकायतों का निस्तारण कर 01 प्रकरण दर्ज किया गया। 371 मोबाइल नम्बर व 1006 आईएमईआई नम्बर साइबर सैल द्वारा चिन्हित कर ब्लॉक कराए गए। 96 गुमशुदा मोबाइलों की शिकायतें दर्ज की गई। हॉट स्पॉट चिन्हित कर 22 साइबर फ्रॉड में लिप्त व्यक्ति 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किए गए। 05 प्रकरणों में वांछित 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

जागरूकता कार्यक्र म भी कराए गए
साइबर शिल्ड अभियान के दौरान जिला पश्चिम द्वारा साईबर जागरूकता के लिए 22 स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली गई और 147 साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। 5866 व्यक्तियों साइबर जागरूक किया गया इसके अलावा 280 पुलिस मित्र/सुरक्षा सखी/सीएलजी सदस्य/ साईबर वॉलिन्टियर्स को भी जागरूक किया गया।