रात खेतानाडी मेें चाकूबाजी पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं किया केस

घायलों के बारे में भी नहीं दे रही जानकारी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।रात खेतानाडी मेें चाकूबाजी पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं किया केस। शहर के नागौरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र खेतानाडी एरिया में रविवार की रात में चाकूबाजी हुई। हमले में तीन चार लोग चोटिल हो गए। हमला किस बात को लेकर हुआ और घायल कौन हुए लोग थे, पुलिस आज दोपहर तक मामले में कुछ भी बताने से कतराती रही।

इसे भी पढ़ें – डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में छात्रों ने किया तोड़फोड़!

घायलों को उपचार के लिए एमजीएच लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज होने से इंकार कर हुए हर तरह से पल्ला झाड़ दिया।
जानकारी के अनुसार नागौरी गेट स्थित खेतानाडी इलाके में रविवार की रात में चाकूबाजी की घटना हुई। यहां पर दो गुटों के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी,मगर बताया कि चाकू लगने से तीन चार लोग जख्मी हो गए हैं। इस पर पुलिस एमजीएच गई जहां पर घायलों का पर्चा बयान लिया गया।

नागौरी गेट थाना पुलिस से जब घटना को लेकर पूछा गया तो मामला दर्ज होने से इंकार किया गया। घायलों का नाम भी पुलिस बताने से कतराती रही। संबंधित थानाधिकारी ने भी फोन नहीं उठाया।