Doordrishti News Logo

नामी कंपनियों के नाम से नकली घी बेचने वाला व्यापारी गिरफ्तार

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। नामी कंपनियों के नाम से नकली घी बेचने वाला व्यापारी गिरफ्तार। शहर के महामंदिर पुलिस ने नामी कंपनियों के नाम से नकली घी का कारोबार करने वाले व्यापारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें – आपसी विवाद के चलते कार में तोड़फोड़,जानलेवा हमला

आरोपी की मंडोर कृषि मंडी में दुकान पर रेड देकर भारी मात्रा में माल जब्त किया गया था। पुलिस ने बाद में जब्त घी तेल के सैंपल भी भरवाए थे। जिसमें अब अग्रिम जांच जारी है।

महामंदिर पुलिस ने सोमवार की रात में मंडोर कृषि मंडी में एस ब्लॉक में की एक ट्रेडिंग दुकान पर छापा मारकर वहां से नकली घी तेल होने के संदेह में माल को जब्त कर सीलबंद किया था।

दुकानदार दिलीप नगर लालसागर निवासी सुनील राठी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया और उसे बाद में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दुकान से अलग अलग कंपनीज का घी जब्त किया था।

Related posts: