आपसी विवाद के चलते कार में तोड़फोड़,जानलेवा हमला
जोधपुर,आपसी विवाद के चलते कार में तोड़फोड़,जानलेवा हमला।
झंवर स्थित रोहिलाकलां गांव की सरहद में युवक पर जानलेवा हमला कर उसकी कार को नुकसान पहुंचाया गया। आरोपियों ने कार के कांच भी फोड़ दिए। इस बारे में पीडि़त की तरफ से झंवर थाने में रिपोर्ट दी गई।
इसे भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
झंवर पुलिस ने बताया कि सिवांची गेट सिंधियों का बास निवासी शालू पुत्र भीखे खां की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि वह अपनी कार लेकर झंवर के रोहिलाकलां गांव से निकल रहा था। तब हैदर खां आदि ने उसको रोककर जानलेवा हमला करते हुए कार के कांच फोडऩे के साथ काफी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला आपसी विवाद का होना बताया है। इस बारे में अब जांच की जा रही है।