रेलयात्रियों को रैली के जरिए डिजिटल पेमेंट के प्रति किया जागरूक

  • जोधपुर,राइकाबाग और भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों पर निकाली जनजागरूकता रैली
  • यात्रियों को यूटीएस एप के बारे में विस्तार से दी जानकारी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। रेलयात्रियों को रैली के जरिए डिजिटल पेमेंट के प्रति किया जागरूक। रेलयात्रियों व आमजन में डिजिटल पेमेंट के प्रति जागरूकता लाने के महत्ती उद्देश्य से उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर भारत एवं स्काउट गाइड की ओर से रविवार को तीन रेलवे स्टेशनों पर जनजागरूकता रैली निकाली गई।

इसे भी पढ़िए – नश्तर चुभोती हवा ने झकझोरा,पहाड़ों में भारी हिमपात

स्काउट के जिला आयुक्त मंडल कार्मिक अधिकारी/इंचार्ज अभिषेक गांधी ने बताया कि रैली के माध्यम से स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने जोधपुर,राइकाबाग और भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न नारों व बैनर के जरिए रेलयात्रियों व उनके परिजनों को रेलवे में डिजिटल पेमेंट के प्रति जागरूक किया।

जिला आयुक्त (कब) सीनियर डीसी एम विकास खेड़ा ने बताया कि रैली के माध्यम से स्काउट एवं गाइड के बच्चों व रेल कर्मचारियों ने यात्रियों को अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस मोबाइल एप) के जरिए भी ऑनलाइन टिकट खरीदने के प्रति भी जागरूक किया और मोबाइल में यूटीएस एप डाउनलोड करवाया।

उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा और यात्रियों की सुविधा हेतु क्यू आर कोड डिवाइस लगाए गए हैं जिसका यात्रियों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है।

खेड़ा ने बताया कि डिजिटल पेमेंट से यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाइन में लगने और खुल्ले पैसे की समस्या से छुटकारा मिल रहा है। इसके साथ ही इस तरह के भुगतान से ट्रांसपेरेंसी को भी बढ़ावा मिल रहा है। रविवार को सर्दी व कोहरे के बावजूद बच्चों ने जागरूकता रैली में उत्साह पूर्वक भाग लिया आम लोगों को डिजिटल पेमेंट के प्रति जागरूक किया।