रंजिश में भाई का बदला लेने के लिए दूसरे भाई का अपहरण
- मारपीट कर सूने स्थान पर फेंका
- पुलिस ने अपराधियों के घर से तीन गाडिय़ां बरामद की
- गाडिय़ों में मिली पुलिस की वर्दी,पिस्टल,दो जिंदा राउण्ड, ब्रस्टर और नंबर प्लेटस
- बड़ी वारदात के फिराक की आशंका
- अपराधियों की अब तलाश
जोधपुर,रंजिश में भाई का बदला लेने के लिए दूसरे भाई का अपहरण। शहर के निकट बनाड़ स्थित तुलसी चौराहा नादड़ा में अपने रिश्तेदार के यहां एक युवक का सोमवार को कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। उससे बेजा मारपीट किए जाने के साथ अपने साथ ले गए और सूने स्थान पर फेंक कर भाग गए।
पुलिस पहुंचती तब तक अपराधी काफी दूर निकल गए। पुलिस ने एक अपराधी के घर की तलाशी में तीन गाडिय़ों को जब्त किया है। इसमें दो स्कार्पियो और एक अन्य एसयूवी बताई गई है। अपहरण का आरंभिक कारण अपहृर्त युवक का भाई चितौडग़ढ़ जेल में है जिसकी रंजिश में यह हुआ है। बनाड़ पुलिस ने अपहरण के साथ आर्म्स एक्ट का भी अलग से प्रकरण दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें – रंजिश में भाई का बदला लेने के लिए दूसरे भाई का अपहरण
पुलिस को गाडिय़ों में पुलिस की वर्दी,गाडिय़ों को पंक्चर करने वाला ब्रस्टर,तीन नंबर प्लेट,एक पिस्टल, दो जिंदा राउण्ड के साथ पुलिस वर्दी के कालू-लाल बूट भी मिले हैं। आशंका है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। मामले में वृहत स्तर पर जांच की जा रही है।
एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार ने बताया कि माता का थान निवासी विष्णु विश्रोई और उसका एक परिचित सोमवार को दिन में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने बनाड़ स्थित तुलसी चौराहा के पास नांदड़ा आए थे। यहां पर मूलत: लोहावट हाल तुसली चौराहा में रहने वाला नेमाराम जाट और उसके साथी एसयूवी लेकर पहुंचे और विष्णु विश्रोई का अपहरण कर अपने साथ ले गए। बीच रास्ते में मारपीट की गई।
एसीपी मंडोर नगेंद्र कुमार ने बताया कि इधर अपहरण की सूचना मिलने के साथ ही जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू के साथ पुलिस की टीमों को अपहृर्ताओं के पीछे लगाया गया। आरोपी बनाड़ एरिया से निकल कर अलग अलग रास्तों से होते हुए एक सूने स्थान पर पहुंचे और विष्णु विश्रोई को पटक कर भाग गए।
बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने बताया कि नेमाराम के साथ कुछ और लोग इसमें शामिल थे,जिन्हें नामजद किया गया है। पुलिस ने बाद में नेमाराम के घर की तलाशी ली तब वहां से दो स्कार्पियो,एक अन्य एसयूवी को जब्त किया। वहां से एक पिस्टल,दो जिंदा राउण्ड, पुलिस की वर्दी,काले-लाल बूट, गाडिय़ों को पंक्चर करने के लिए ब्रस्टर,तीन नंबर प्लेटस जो संभवत: फर्जी हो सकती है। यह सब जब्त किए गए है।
विष्णु का भाई चितौडग़ढ़ जेल में
आरंभिक जांच में पता लगा कि विष्णु विश्रोई का एक भाई चितौडग़ढ़ में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल में बंद है। आरोपी नेमाराम जाट की उसकी रंजिश चल रही है। इस रंजिश के चलते संभवत: विष्णु का अपहरण किया गया है। आरोपियों के पकड़े जाने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
किसी बड़ी वारदात की फिराक में
पुलिस ने आरोपी नेमाराम के घर से जो सामग्री बरामद की है उससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लोग किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। पुलिस की वर्दी और पिस्टल,जिंदा राउण्ड एवं पुलिस के काले लाल बूट मिलना संदेह उत्पन्न करता है कि यह लोग पुलिस का रौब दिखा कर बड़ी वारदात की फिराक में थे। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें रात भर जुटी रही।