Doordrishti News Logo

सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती, युवक के रिश्तेदार भाई ने बनाया यौन शोषण का शिकार

  • छह साल से करता रहा यौन शोषण -पीडि़ता ने दी रिपोर्ट
  • आरोपी कर रहे बदनाम

जोधपुर,सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती,युवक के रिश्तेदार भाई ने बनाया यौन शोषण का शिकार।कमिश्नरेट के जिला पूर्व में रहने वाली एक युवती की पहचान सोशल मीडिया पर वर्ष 2019 में एक युवक से हुई थी। बाद में युवक के एक रिश्तेदार भाई ने नजदीकियां बढ़ाते हुए उसका फायदा उठाया और युवती को अपने दोस्ती और प्रेमजाल में फांस कर शादी का झांसा देता रहा। पांच छह साल से उसका यौन शोषण करता रहा।

पीडि़ता ने अब पुलिस की शरण ली और केस दर्ज करवाया है।पुलिस के अनुसार एक युवती की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि वह सोशल मीडिया चलाती है। वर्ष 2019 में उसने सोशल मीडिया के जरिए बिंगो एप का इस्तेमाल किया था। वह अविवाहित होने पर उसकी पहचान पंजाब के एक युवक सुखदेव से हुई थी।

इसे भी पढ़ें – 19 एफओडी डिफेंस कार्मिक के सूने मकान से 25 लाख के जेवर और दो लाख की नगदी चोरी

बाद में सुखदेव के एक रिश्तेदार भाई प्रभप्रीत सिंह से भी हो गई। प्रभप्रीत सिंह उससे दोस्ती बढ़ाने के साथ शादी का झांसा देने लगा। नजदीकियां बढ़ाने के साथ वह परिवार के लोगों से भी घुलने मिलने लगा। मार्च 2019 में वह पंजाब से जोधपुर आया और फिर एक होटल पर लेकर गया जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाने के साथ दुष्कर्म कर फोटोग्राफ्स के साथ वीडियो बना दिया। फिर भी शादी का झांसा देता रहा और ब्लैकमेल करने लगा।

उसने वर्ष 2024 तक कई बार यौनाचार किया। इस साल जनवरी में उसे पंजाब बुलाया गया जहां पर अपने मां पिता से भी मिलवाया। जून महिने में वह फिर जोधुपर आया और यौनाचार किया। आरोपी ने आखिर में उसे बदनाम करने की धमकी दी और गलत शब्दों का इस्तेमाल करने लगा। पीडि़ता के घरवालों को भी धमकाने लगे।

पुलिस ने मामले में चार पांच लोगों का नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। जांच उच्चाधिकारी की तरफ से की जा रही है।