Doordrishti News Logo

शादी वाले घर से 90 लाख की चोरी

  • कारोबारी परिवार मुंबई से आया जोधपुर
  • अब केस दर्ज
  • 6 फरवरी को कारोबारी के बेटे की शादी होने वाली
  • चोर सबकुछ समेट कर ले गए

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शादी वाले घर से 90 लाख की चोरी। शहर के सरदारपुरा चौथी ए रोड पर शादी वाले घर में तीन दिन पहले बड़ी चोरी की जानकारी सामने आई थी। परिवार के लोग मुंबई से आए तो पता लगा कि चोर यहां से भारी मात्रा में आभूषणों के साथ 12.40 लाख की नगदी भी चुरा ले गए है। शातिर चोरों की तलाश में पुलिस की टीमें गहनता से लगी है। फिलहाल आज चौथे दिन भी चोरों का सुराग हाथ नहीं लगा है। मुंबई के कारोबारी की तरफ से सरदारपुरा थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया है।

टेलीफोन खंभों से केबल और माड्यूलर केबिनेट चुराने वाली पंजाब की गैंग को पकड़ा

मूलत: मुंबई के मोरीवली हाल मेहता मेशंस हाल चौथी ए रोड निवासी कारोबारी भरत मेहता पुत्र संपत राज मेहता ने रिपोर्ट दी है। दिन पहले पड़ौसी द्वारा सूचना दी गई कि उनके मकान के ताले टूटे है। इस पर उसके रिश्तेदार प्रकाश जैन वहां पहुंचे थे। पता लगा कि चोरों ने घर से लाखों की चोरी कर ली है। यहां आकर पता लगा कि चोरों ने घर से मीनाकारी के आइटम के साथ नगीनें वाले सोने के जेवरात तकरीबन 400 ग्राम,चांदी के आभूषण-बर्तन इत्यादि के साथ तकरीबन 5 किलो चोरी किए हैं। घर की अलमारी बक्सों से यह सामान चोर हुआ है,इसके अलावा घर में 12.40 लाख रुपए रखे हुए थे वह भी गायब है। 6 फरवरी को उनके बेटे की शादी होने वाली है। ऐसे में चोरों ने उनके सूने मकान का फायदा उठाकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।