जोधपुर, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की पंजीयन समिति की बैठक रविवार को बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में डाॅ. सचिन आचार्य के संयोजन में सम्पन्न हुई। पंजीयन समिति द्वारा करीब 700 नए अधिवक्ताओं का पंजीयन किया गया । पंजीयन समिति के सदस्य डाॅ. महेश शर्मा एवं राजेश पंवार भी बैठक में उपस्थित थे।
>>> घरवाले आंगन में सोते रहे, चोर नगदी व जेवर ले भागे