65वीं जिला स्तरीय खो-खो छात्र 17 वर्ष प्रतियोगिता शुरू

जोधपुर, 65 वीं जिला स्तरीय खो-खो छात्र 17 वर्ष प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर जोधपुर में आयोजित हुई, जिसमें 33 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। पहले राउंड के मैचों में श्रीराम पब्लिक उमावि लोड़ता, रामावि ताम्बड़ी़या खुर्द, रामावि जाणादेसर, राउमावि रामपुरा भाटियान, महात्मा गांधी बावड़ी, श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर, श्रीकृष्णा प. रामपुरा भाटिया, श्रीसरस्वती वि. रामपुरा भाटिया एवं राउमावि भनवाणा की टीम विजय रही तथा दूसरे राउंड में श्रीराम पब्लिक उमावि लोड़ता, रामावि ताम्बड़ी़या खुर्द, राउमावि रामपुरा भाटियान, श्रीराम आदर्श कराणी, श्रीसरस्वती बाल वीणा भाटी, श्रीसरस्वती वी. रामपुरा भाटिया, राउमावि बारनी खुर्द एवं आदर्श उमा देचू की टीमें विजयी रही जो तीसरे राउंड के लिए टीमें दूसरे दिन खेलेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews