जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 64.27 प्रतिशत मतदान

  • पुरूषों का मतदान प्रतिशत 66.03
  • महिला का मतदान प्रतिशत 62.33
  • कुल 13 लाख 70 हजार 616 मतदाताओं ने मतदान किया
  • 7 लाख 36 हजार 701पुरुष,6 लाख 33 हजार 884 महिला तथा 31 ट्रांसजेण्डर ने वोट डाले
  • पोकरण विधानसभा में सबसे अधिक 69.37 प्रतिशत मतदान
  • सबसे कम शेरगढ विधानसभा में 60.11 प्रतिशत मतदान

जोधपुर,जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 64.27 प्रतिशत मतदान। 18वीं लोकसभा के लिए जोधपुर संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान हुआ जो 64.27 प्रतिशत रहा। इसमें पुरूषों का प्रतिशत 66.03,महिलाओं का 62.33 तथा ट्रांसजेण्डर का 65.96 प्रतिशत रहा है।

यह भी पढ़ें – पहले मतदान फिर रक्तदान,शिविर में 82 यूनिट रक्तदान

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) गौरव अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 70 हजार 616 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।जिसमें 7 लाख 36 हजार 701पुरूष,6 लाख 33 हजार 884 महिला तथा 31 ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने अपने वोट का उपयोग किया।

संसदीय क्षेत्र में विधानसभावार प्रतिशत
जोधपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 64.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके तहत फलौदी विधानसभा क्षेत्र में 61.29 प्रतिशत,लोहावट में 62.86 प्रतिशत, शेरगढ़ में 60.11 प्रतिशत,सरदारपुरा में 64.51 प्रतिशत,जोधपुर शहर में 64.43 प्रतिशत,सूरसागर में 68.34 प्रतिशत,लूणी में 63.84 प्रतिशत और पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 69.37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

विधानसभावार महिला व पुरूषों ने किया मतदान
जोधपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 70 हजार 616 लोगों ने मतदान का उपयोग किया। इसमें 7 लाख 36 हजार 701 पुरुष तथा 6 लाख 33 हजार 884 महिला मतदाताओं ने वोट दिया। फलौदी विधानसभा क्षेत्र में 88 हजार 439 पुरुष व 70 हजार 784 महिला मतदाताओं ने वोट दिए। इसी तरह लोहावट में 93 हजार 617 पुरुष व 76 हजार 661 महिला,शेरगढ़ में 88 हजार 495 पुरूष व 78 हजार 474 महिला,सरदारपुरा में 88 हजार 496 पुरूष व 79 हजार154 महिला, जोधपुर शहर में 68 हजार 713 पुरुष एवं 60 हजार 872 महिला, सूरसागर में 1 लाख 7 हजार 39 पुरुष व 94 हजार 860 महिला तथा लूणी विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 लाख 17 हजार 954 पुरुष व 1 लाख 745 महिला मतदाताओं ने वोट दिए। इसी तरह जोधपुर संसदीय क्षेत्र के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लिए 83 हजार 948 पुरुष एवं 72 हजार 334 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

यह भी पढ़ें – आपकी सेवा करता आया हूं,करता रहूंगा-शेखावत

31 ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने भी किया मतदान
जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 47 ट्रांसजेण्डर में से 31 ट्रांसजेण्डर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें फलोदी विधान सभा में 3, लोहावट मेें 1,सरदारपुरा में 18,जोधपुर में 8,लूणी में 1ट्रांसजेंण्डर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस तरह कुल 13 लाख 70 हजार 616 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

सर्वाधिक व सबसे कम प्रतिशत
जोधपुर संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 69.37 प्रतिशत रहा व सबसे कम शेरगढ विधानसभा क्षेत्र में 60.11 प्रतिशत रहा।

सर्वाधिक व सबसे कम पुरूष व महिला मतदाता
जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लूणी विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 17 हजार 954 पुरूषों ने सर्वाधिक मतदाताओं के रूप में अपने मताधिकार का उपयोग व जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 68 हजार 713 सबसे कम पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट का उपयोग किया। सर्वाधिक महिला मतदाताओं ने लूणी विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 लाख 745 एवं सबसे कम जोधपुर शहर के लिए 60 हजार 872 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

विधानसभावार सर्वाधिक व सबसे कम मतदान वाले बूथ

फलौदी विधानसभा
सर्वाधिक मतदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुरा में 87.99 प्रतिशत व सबसे कम राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय (बांया भाग) में 41.32 प्रतिशत।

लोहावट विधानसभा
सर्वाधिक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दोलाई नाडी चैनपुरा में 86.68 प्रतिशत व सबसे कम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (बांया भाग) हंसादेश में 40.83 प्रतिशत।

यह भी पढ़ें – मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में ईवीएम

शेरगढ विधानसभा
सर्वाधिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाडे की बेरी में 80.02 प्रतिशत व सबसे कम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चकडेर में 45.97 प्रतिशत।

सरदारपुरा विधानसभा
सर्वाधिक मतदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (कमरा नम्बर 4)बालसमंद मण्डोर में 92.64 प्रतिशत व सबसे कम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (प्राथमिक भवन) डिगाड़ी कलां जोधपुर में 42.42 प्रतिशत,

जोधपुर शहर विधानसभा
सर्वाधिक मतदान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कमरा नम्बर 1 मालियों की बगेची नया तालाब 82.45 प्रतिशत व सबसे कम ज्ञानोदय इंग्लिस मीडियम स्कूल कमरा नम्बर 12 डी एस कॉलोनी में 41.42 प्रतिशत।

सूरसागर विधानसभा
सबसे अधिक मतदान उप कार्यालय नगर निगम (बांया भाग) प्रताप नगर क्षेत्र पर 83.40 प्रतिशत व सबसे कम डर्बी शिक्षा निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय (बांया भाग) डर्बी कॉलोनी 41.56 प्रतिशत।

लूणी विधानसभा
सर्वाधिक मतदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (कमरा नम्बर 1) उचियारड़ा में 91.06 प्रतिशत व सबसे कम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (दाया भाग) गांधी स्ट्रीट सेक्टर 7 कुड़ी भगतासनी मे 43.89 प्रतिशत।

पोकरण विधानसभा
सर्वाधिक मतदान राजकीय प्राथमिक विद्यालय कानेरा कमरा नम्बर 2 में 96.74 प्रतिशत व सबसे कम मतदान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाचना उत्तरी भाग पोलिंग बूथ पर 48.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews