मंडोर मंडी में मिलावट के संदेह में 639 लीटर घी सीज

जोधपुर,मंडोर मंडी में मिलावट के संदेह में 639 लीटर घी सीज। दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही चिकित्सा विभाग भी मिलावटी सामानों को लेकर सक्रिय हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेंद्रसिंह शेखावत के निर्देश पर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें – सब्जी से भरी बोलेरो पिकअप में 244 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश माली व रेवंत सिंह ने मंडोर कृषि मंडी में मिलावट के संदेह में फर्म अनिल एजेंसी से वनस्पति दीप ब्रांड का 295 लीटर व जय श्री कृष्णा ब्रांड का 344 लीटर घी सीज किया। फर्म महावीर सेल्स से घी सोनई ब्रांड के सैंपल मिलावट की आशंका पर लिए। खाद्य परिसर में साफ-सफाई व फूड लाइसेंस को डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए। सैंपल को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जोधपुर में भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।