दुकान से 55 हजार की नगदी और सीसीटीवी कैमरे चोरी
जोधपुर,दुकान से 55 हजार की नगदी और सीसीटीवी कैमरे चोरी। निकटवर्ती दइजर स्थित मंडलनाथ चौराहा पर एक दुकान में रात को चोरों ने सैंधमारी कर वहां से 55 हजार की नगदी के साथ सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चोरी कर ले गए।
यह भी पढ़ें-23 साल पहले नाबालिग को भगाने वाला अब पकड़ा गया
इस बारे में दुकानदार की तरफ से करवड़ थाने में रिपोर्ट दी गई है। करवड़ पुलिस ने बताया कि करवड़ के रहने वाले मदनसिंह पुत्र जयसिंह राजपुरोहित ने मामला दर्ज करवाया।
इसमें बताया कि मंडलनाथ चौराहा दइजर क्षेत्र में उसकी एक दुकान है। जहां पर रात के समय में चोरों ने सैंध लगाकर गल्ले से 55 हजार की नगदी के साथ सीसीटीवी कैमरे और उसकी डीवीआर चोरी कर ले गए।