जोधपुर, रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर मिड टाउन तथा रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई, वेस्ट एंड की ओर से पुलिस कमिश्नर जोस मोहन को 500 एन-95 मास्क भेंट किए। पुलिस कमिश्नर ने कोरोना काल में रोटरी क्लब के सेवा कार्यो की सराहना की। इस मौके रोटरी क्लब के अध्यक्ष ललित गर्ग, सचिव सौरभ राठी, राहुल सिंघवी, भरत कानुगा, संजय कोठारी तथा रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई, वेस्ट एंड के अध्यक्ष पंकज रूहिया, डॉ. अभय अग्रवाल,श्याम अवस्थी,भरत झुनझुनवाल,जितेन्द्र कामरा,गौरव काबरा सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।