हस्तशिल्पियों को 50 कढ़ाई टूलकिट वितरित

राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।हस्तशिल्पियों को 50 कढ़ाई टूलकिट वितरित। पारंपरिक हस्तशिल्प को बढ़ावा देने और कारीगरों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प,जोधपुर द्वारा शिल्पग्राम हस्तशिल्प उत्पादक कंपनी में राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) के अंतर्गत 50 कढ़ाई टूलकिट वितरित किए गए।

इसे भी पढ़ें – सरकारी स्कूल की लैब से कंप्यूटर सामान चोरी

इस योजना को हस्तशिल्प सेवा केंद्र, जोधपुर कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प),वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य कारीगरों के कौशल को निखारना,उत्पादकता बढ़ाना और हस्तशिल्प उद्योग को सशक्त बनाना है।

इस कार्यक्रम में पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने हस्तशिल्पियों को अपने क्षेत्र में तकनीक का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) सहायक निदेशक किरण वीएन ने राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) की विस्तृत जानकारी दी।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (बंधेज कला) मोहम्मद शरीफ ने हस्तशिल्पियों को विभिन्न कला के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी आदित्य द्विवेदी और मनोहर लाल चौधरी तथा हस्तशिल्पी उपस्थित थे।