Doordrishti News Logo

जोधपुर, कोरोना को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए नगर निगम दक्षिण की ओर से प्रत्येक वार्ड में ऑटो के माध्यम से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया जाएगा। महापौर दक्षिण वनीता सेठ और आयुक्त दक्षिण डॉ.अमित यादव ने सोमवार को 50 ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महापौर वनीता सेठ ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक वार्ड में ऑटो जाएंगे और जिंगल के माध्यम से लोगों को कोरोना गाइड लाइन की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर मास्क व कोरोना जागरूकता संबंधी पेंपलेट भी वितरित किए जाएंगे।

नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि नगर निगम लोगों को जागरूक करने के लिए अलग- अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। अब प्रत्येक वार्ड में ऑटो जाएंगे और लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ेजोधपुर में 1915 नए संक्रमित मिले, 20 और लोगों की मौत

Related posts: