4g-network-towers-will-be-set-up-in-145-villages-and-towns-of-jodhpur-parliamentary-constituency

जोधपुर संसदीय क्षेत्र के 145 गांवों व कस्बों में लगेंगे 4जी नेटवर्क टॉवर

जोधपुर संसदीय क्षेत्र के 145 गांवों व कस्बों में लगेंगे 4जी नेटवर्क टॉवर

  • केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत के आग्रह पर केंद्रीय संचार मंत्री ने दी मंजूरी
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी मजबूत होगी

    जोधपुर,संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क मजबूत करने के केंद्रीय जलशक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयास रंग लाए। संसदीय क्षेत्र के 145 से अधिक गांवों में 4जी मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने के लिए टॉवर लगाए जाएंगे। शेखावत ने इस संबंध में केंद्रीय संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इन गांवों में 4जी मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने के लिए टॉवर लगाने का आग्रह किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब इन गांवों में 4जी नेटवर्क के टॉवर लगाए जाएंगे।

शेखावत ने केन्द्रीय संचार मंत्री वैष्णव को लिखे पत्र में कहा था कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 2021 के स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में  सरकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया था। सभी के लिए डिजिटल समावेशन व कनेक्टिविटी सरकार के अंत्योदय दृ़ष्टिकोण का एक अभिन्न अंग है। पत्र में शेखावत ने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र जोधपुर रेगिस्तानी क्षेत्र होने के कारण दूरदराज के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क का लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए इन इलाकों में 4 जी नेटवर्क के टॉवर लगाने के प्रयास किए जाएं।

4g-network-towers-will-be-set-up-in-145-villages-and-towns-of-jodhpur-parliamentary-constituency

शेखावत ने बताया कि केन्द्रीय संचार मंत्री वैष्णव ने उनके आग्रह को स्वीकार लिया है। इसके बाद अब जोधपुर संसदीय क्षेत्र के करीब 145 गांवों में मोबाइल नेटवर्क और बेहतर होगा।

जोधपुर के इन गांवों में 4जी नेटवर्क की जरूरत

जोधपुर जिले के सेखाला उपखंड के जगरूप नगर,गुमानगढ़,आईदान नगर, बावड़ी,गजसिंह नगर, जेथवत मगरा, हनवंत नगर और विश्वकर्मा नगर, बापिनी उपखंड के मातोड़ा,कपूरिया, जाखन,बेडू, देचू उपखंड के कल्याणसिंह नगर,जेतसर,पद्मपुर, लुंबासर,भीवसागर,रावतगढ़,जलपुरी, मस्जिद वाली ढाणी,जंगूनगर,रिडमल नगर,कोलू राठोरान और रामनगर में 4 जी नेटवर्क उपलब्ध होगा। इसी प्रकार बालेसर उपखंड के उतंबर,बावड़ी के बूचेटी और बावडी,पीपाड़ शहर के बोयल,जानी नगर,बोरूंदा,उदेथनगर,  श्रीकृष्णा नगर, तिंवरी उपखंड के उम्मेदनगर व मालूंगा, लोहावट के हनुमानसागर,बग्तेसिंह नगर,अमर नगर, करमाना नगर, विष्णु नगर, सिंगदासर, देवलनगर, सुरनाडा, समरथलनगर, कावटी नगर, बाप उपखंड में बूगडी, खाजूसर, नारायणपुर,पाबूपुरा, भोजनगर, खीरवा, महराम नगर, श्री सुरपुरा, बजरंग नगर, रामचीमा नाडा, मीथाडिया,सोडा धारा, सीमराथल, शिवनगर, हाफजनगर, सोनलपुरा, झणरासरस, दुर्गनी,वशिष्ठ नगर, मंडली,और बारू में 4 जी का नेटवर्क प्रस्तावित है। इसके अलावा बिलाड़ा उपखंड के बींजवारिया,हरियाडा, रावर,लांबा,बीरावास,गाजांगड़ और पटेल नगर, लूणी उपखंड के शक्ति नगर और निंबली गांव, शेरगढ़ उपखंड के रिडमल सागर, न्यू रामदेव नगर, गुडियाल नगर, कौशल नगर, बागनगर, खेजूगढ़, जवाहर नगर, खूमसर,जोगनगर, शहीद प्रभुसिंह नगर, देवराजगढ़,बास्तसागर,दीपसर, गेननपुरा,दर्जीपुरा,देवसर,शहीद लुंबा राम नगर,शिंभुगढ,धीरसागर,रामदेव नगर,सुखसागर,रघुनाथ नगर, सोहन गनर,बिरदासर,कानासर,फतेहसागर में 4 जी नेटवर्क की कनेक्विटी उपलब्ध होगी।

इसके अलावा जोधपुर के पद्मासर, माणकलाव व शिवनगर, भोपालगढ़ उपखंड के आरटिया कलां, आरटियां खुर्द,खारिया खानगर, बासनीबुढ्ढा, बागोरिया, हिरदेसर व भोपालगढ, ओसियां उपखंड के ओसिया(सीटी), गिलावटी पाबूनगर,धुंधाड़ा,थोब और भेर,फलोदी उपखंड के नोखरा भाटियान,सलोनी खेतानी नगर, राडका बेरा, जंबेश्वर नगरी व रायरा, देचूं उपखंड के जालमनगर, बालेसर उपखंडके उम्मेद नगर और शहीद भंवरसिंह नगर,तिंवरी के श्यामनगर, लोहावट उपखंड के जंबेश्वर नगर व श्रीरामनगर में यह सुविधा उपलब्ध होगी। बाप उपखंड के आजादनगर, श्रीशक्तिनगर व जैतरी, लूणी उपखंड के सालावास पुरोहितान, मेहरियों की ढाणी,शेरगढ़ उपखंड में महादेव नगर, अमरपुरा,श्रीकृष्णा नगर, प्रेमसागर, अजीतनगर, प्रतापगढ़, डूडीनगर, रणजीतगढ, अजीतगढ़ व जेतासर और जोधपुर उपखंड के ही पालडी नाथा, आसरनाडा, शाहरी नगर और फलोदी उपखंड के शिवदानसिंह नगर में 4जी नेटवर्क की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध हो सकेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts