दबिशें देकर 48 जुआरियों को पकड़ा, 1.01 लाख बरामद
जिला पूर्व कमिश्नरेट की कार्रवाई
जोधपुर,कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने कई स्थानों पर दबिशें देकर मंगलवार को 48 जुआरियों को पकडऩे के साथ एक लाख एक हजार रुपए बरामद किए हैं। जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाए गए हैं, जो विभिन्न थानों में दर्ज किए गए। पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन करवाया गया।
ये भी पढ़ें- रोडवेज बस में महिला के पांच लाख के आभूषण चोरी
टीम में एडीसीपी नाजिम अली, प्रोबेशनर आईपीएस आदित्य,एसीपी सेंट्रल लाभूराम,एसीपी पूर्व देरावर सिंह के सुपरविजन में जुआ संचालकों के ठिकानों पर थाना उदयमंदिर के देवीसिंह,थानाधिकारी महामंदिर हरीश सोलंकी,थानाधिकारी सदर कोतवाली दिनेश लखावत,थानाधिकारी सदर बाजार हनुमानसिंह,नागौरी गेट शेषकरण,थानाधिकारी खण्डाफलसा डॉ गीता विश्नोई के साथ डीसीपी कार्यालय व एसीपी कार्यालय के जाब्ते को लगाया गया। पुलिस उपायुक्त डॉ. दुहन ने बताया कि दो दर्जन स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई जहां से जुआ-गुब्बा खेलते हुए 48 व्यक्तियों को पकड़े जाने के साथ उनके पास से एक लाख एक हजार रुपए जब्त किए गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews