भगत की कोठी स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण अगले हफ्ते 46 ट्रेनें रहेगी रद्द

  • नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 से 25 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
  • वंदे भारत सुपरफास्ट भी 24 फरवरी को आवागमन में एक ट्रिप केंसिल

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।भगत की कोठी स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण अगले हफ्ते 46 ट्रेनें रहेगी रद्द। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण 22 से 26 फरवरी के बीच 46 प्रमुख ट्रेनें रद्द रहेगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके कारण 46 ट्रेनें दो-तीन ट्रिप के लिए रद्द रहेगी।

यह भी पढ़िए – आरएसएस के पथ संचलन का पुष्पवर्षा से स्वागत

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 व 24 तथा गांधीधाम से 23 व 25 फरवरी,ट्रेन 14807/ 14808,जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 23 व 25 तथा दादर से 24 व 26 फरवरी,ट्रेन 20483/20484,भगत की कोठी- दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी से 24 तथा दादर से 25 फरवरी,ट्रेन 20489/20490, बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर एक्सप्रेस बाड़मेर से 22 व 23 तथा मथुरा से 23 व 24 फरवरी को रद्द रहेगी।

इसी तरह ट्रेन 74843/74844, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर डेमो जैसलमेर से 23 से 25 फरवरी तथा भगत की कोठी से 22 से 24 फरवरी,ट्रेन 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपर फास्ट जोधपुर से 23 से 25 तथा साबरमती से 25 से 27 फरवरी,ट्रेन 20492/20491,साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट साबरमती से 23 से 25 तथा जैसलमेर से 24 से 26 फरवरी,ट्रेन 14801/ 14802,जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर व इंदौर से 23 व 24 फरवरी को रद्द रहेगी।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 12465/12466,इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथंबोर सुपरफास्ट इंदौर से 24 व 25 तथा जोधपुर से 22 व 23 फरवरी,ट्रेन 54825/54826, जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 24 तथा बिलाड़ा से 23 से 25,ट्रेन 54813/54814, जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 23 से 25 तथा बाड़मेर से 22 से 24 फरवरी,ट्रेन 74841/ 74842,भगत की कोठी-भीलड़ी- भगत की कोठी डेमो 23 व 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।

डीआरएम के अनुसार ट्रेन 14895/14896,भगत की कोठी- बाड़मेर-भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी व बाड़मेर से 23 से 25 फरवरी,ट्रेन 14893/14894, भगत की कोठी-पालनपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी से 22 से 24 तथा पालनपुर से 23 से 25 फरवरी,ट्रेन 74839/74840, भगत की कोठी-बाड़मेर-भगत की कोठी डेमो भगत की कोठी से 22 से 25 तथा बाड़मेर से 23 से 26 फरवरी,ट्रेन 14823/14824, जोधपुर-रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 24 व 25 तथा रेवाड़ी से 25 व 26 फरवरी को रद्द रहेगी।

उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14891/14892,जोधपुर-हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 24 व 25 तथा हिसार से 25 व 26 फरवरी,ट्रेन 14821/14822, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 22 से 25तथा साबरमती से 23 से 26 फरवरी,ट्रेन 19226/ 19225, जम्मूतवी-भगत की कोठी- जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 22 व 23 तथा भगत की कोठी से 24 व 25 फरवरी,ट्रेन 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला- जोधपुर सुपरफास्ट जोधपुर से 24 तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 25 फरवरी को एक ट्रिप रद्द रहेगी।

वंदे भारत सहित छह ट्रेनें एक ट्रिप के लिए होगी रद्द
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 12461/12462,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर वंदे भारत सुपरफास्ट 24 फरवरी को एक ट्रिप रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन 22977/ 22978,जयपुर-जोधपुर जयपुर सुपरफास्ट आवागमन में 24 फरवरी और ट्रेन14813/ 14814,जोधपुर- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 24 व भोपाल से 25 फरवरी को एक ट्रिप के लिए रद्द रहेगी।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे सेवा 139 अथवा रेलवे वेबसाइट से पता करने का आग्रह किया है।