4-works-worth-2812-71-lakh-approved-for-expansion-of-medical-services-in-jodhpur

जोधपुर में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए 2812.71 लाख के 4 कार्य मंजूर

  • मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत होंगे ये कार्य
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति

जोधपुर,चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए 2812.71 लाख के 4 कार्य मंजूर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के तहत चिकित्सा महाविद्यालय जोधपुर में आधुनिक बर्न यूनिट,ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग,मातृ एवं शिशु रोग केन्द्र और साइकोलोजिकल काउंसलिंग सेन्टर की स्थापना के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
मेडिकल कॅालेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक दिलीप कच्छावा ने बताया कि मातृ एवं शिशु केन्द्र में वर्तमान में 150 बैड के अनुसार निर्मित एवं संचालित किया जायेगा,जिसके निर्माण के लिए 2069 लाख की राशि तथा ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के निर्माण के लिए 676 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी चिकित्सालय में आधुनिक बर्न यूनिट के लिए 67.71 लाख के उपकरण क्रय करने के लिए भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। जोधपुर में साइकोलोजिकल काउंसलिंग सेन्टर की स्थापना के साथ ही संस्थान के लिए विभिन्न पदों पर स्टाफ को अनुबंध पर लिए जाने की भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews