- परीक्षा केंद्रों के बाहर कड़े सुरक्षा बदोबस्त
- 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए
जोधपुर, प्रदेश भर में आयोज्य होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट को लेकर एक तरफ प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस बेड़े ने भी अपनी तैयारी कर ली है। इस परीक्षा आयोजन के समय जोधपुर में 4 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में दो केंद्रों पर भी पुलिस का कड़ा बदोबस्त रहेगा।
एडीसीपी कानून एवं व्यवस्था राजेश कुमार मीना ने बताया कि परीक्षा आयोजन के समय पुलिस की तरफ से माकूल बंदोबस्त रहेगा। इसके लिए जिले भर में चार हजार पुलिस कर्मियों की तैनातगी रहेगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुरूष के साथ महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। केंद्र बाहर आने वाले अभ्यार्थियों की सघन जांच की जाएगी। इधर जोधपुर रेल मंंडल, रोडवेज ने भी काफी बंदोबस्त किए हैं। निःशुल्क ट्रेन चलाने के साथ निःशुल्क बसों का संचालन भी होगा। परीक्षा का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक रहेगा।
शहर में बंद रखे जा सकते हैं प्रतिष्ठान
रीट परीक्षा आयोजन के समय शहर में प्रतिष्ठान स्वैच्छा से बंद भी रखे जा सकते हैं हालांकि इस बारे में गुरूवार शाम तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
4 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं
राजस्थान अध्यापक पात्रता (रीट) 2021 के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जोधपुर में 4 मार्गो पर 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं। मुख्य बस स्टेंड पर भीड़ व अव्यवस्था से बचने के लिए रोडवेज ने अलग से व्यवस्था की है। प्रदेश भर में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जोधपुर में 45 हजार अभ्यर्थी परिक्षा देने विभिन्न जिलों से आएंगे। ऐसे में मुख्य बस स्टेंड पर भीड़ ना हो इसके लिए रोडवेज ने केवल 26 सितम्बर के लिए अलग व्यवस्था की है।
अस्थाई डिपो बनाए गए
जोधपुर में जयपुर हाइवे, पाली, नागौर, बाडमेर, जैसलमेर रोड पर अस्थाई डिपो रखे हैं। इस ओर जाने वाले अभ्यार्थियों को इस डिपो से ही बस उपलब्ध होगी उन्हें राइकाबाग बस स्टेंड आने की जरुरत नहीं होगी। शहर के मुख्य मार्गो पर भीड़ ना हो इसके चलते अलग-अलग डिपो बना कर डायवर्ट कर दिया गया है। जोधपुर रोडवेज ने कंट्रोल नम्बर भी जारी किए है। रोडवेज मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों को परेशानी ना हो और मुख्य बस स्टेंड पर भीड़ ना हो इसके चलते परीक्षा के दिन एक दिन के लिए अस्थाई व्यवस्था की गई है। इसके लिए कालवी प्याऊ बीजेएस बनाड़ रोड, जयपुर रोड से भीलवाड़ा, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर ,दौसा भरतपुर, धौलपुर, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर,झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, कोटा व बारां के लिए बसे चलेंगी। पीली टंकी पाली रोड से पाली, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालौर के लिए बसे चलेंगी। सारण नगर पुलिया नागौर बाइपास रोड से नागौर, बीकानेर,डीडवाना, सीकर, चूरू, झुंझुनू , गंगानगर और हनुमानगढ़ के लिए बसे चलेंगी। 12 वीं रोड बाड़मेर जैसलमेर रोड से बालोतरा, बाड़मेर और जैसलमेर के लिए बसे चलेंगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews