4-pairs-of-train-services-stop-at-pokaran-station

4 जोड़ी रेलसेवाओं का पोकरण स्टेशन पर ठहराव

जोधपुर,रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जैसलमेर-जयपुर- जैसलमेर, जैसलमेर-काठगोदाम- जैसलमेर, जैसलमेर-लालगढ़- जैसलमेर तथा बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवाओं का पोकरण स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन गाड़ियों का ठहराव दिया जा रहा है।

1-गाडी संख्या 12467, जैसलमेर- जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन जो 9 अप्रैल से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 01.42 बजे आगमन एवं 01.47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस जो 8 अप्रैल से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 03.10 बजे आगमन एवं 03.15 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस का पाली मारवाड़ स्टेशन पर ठहराव

2-गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन जो 09 अप्रैल से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 04.20 बजे आगमन एवं 04.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15014,काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस जो 07 अप्रैल से काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन एवं 20.05 बजे प्रस्थान करेगी।

3-गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर- लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जो 9 अप्रैल से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 12.30 बजे आगमन एवं 12.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर एक्सप्रेस जो 8 अप्रैल से लालगढ़ से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन एवं 11.25 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें- 19 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए अतिरिक्त कोच

4-गाडी संख्या 22931,बांद्रा टर्मिनस- जैसलमेर एक्सप्रेस जो 14 अप्रैल से बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 07.13 बजे आगमन एवं 07.18 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22932, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस जो 15 अप्रैल से जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह पोकरण स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.05 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों का यह ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews