324 पाक विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता
- नागरिकता के दस्तावेज पाकर गदगद हुए विस्थापित
- अधिकारों के साथ कर्त्तव्यों का भी निर्वाह करने का आह्वान
जोधपुर,324 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिली।डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में भावुकता के साथ खुशियों व आभार, अभिव्यक्ति भरा माहौल पसरा रहा जब पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। नागरिकता पाने वाले सभी लोगों के चेहरे पर खुशी का ज्वार उमड़ता रहा और आँखों में प्रसन्नता के अतिरेक भरे आँसू छलकते रहे। अवसर था पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के दस्तावेज और स्वीकृति पत्र प्रदान करने के लिए आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का।
ये भी पढ़ें- ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से जोधपुर वासियों को मिलेगी भारी ट्रैफिक से राहत-मुख्यमंत्री
भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहें
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीना ने भारतीय नागरिकता पाने वाले सभी पाक विस्थापितों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त कीं और अपील की कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं एवं धोखाधड़ी से सावधान रहें तथा हर सूचना की पुष्टि संबंधित अधिकारी से करें।
समस्याओं के निस्तारण के प्रति सरकार कर रही हरसंभव प्रयास
गृह सचिव वी.श्रवण कुमार ने इस मौके पर प्रदेश में पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की दिशा में किए जा रहे सार्थक प्रयासों का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य सरकार भारतीय नागरिकता प्राप्त सभी पाक विस्थापितों के अधिकारों और हितों के प्रति पूर्ण सजग है तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है। उन्होंने कहा शासन-प्रशासन का सदैव यही प्रयास रहता है कि प्राप्त प्रकरणों को नियमानुसार शीघ्र निस्तारित कर हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए। इसके लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध रही है।
ये भी पढ़ें- पत्रकारों व उनके परिजन के लिए निःशुल्क ज्योतिष परामर्श रविवार को
अच्छी तरह निभाएं अपने नागरिक दायित्व
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी को बधाई दी और कहा कि नागरिकता प्राप्त होते ही वे सभी आज संवैधानिक रूप से भारतीय हुए हैं। उन्होंने संविधान प्रदत्त अधिकारों का बोध कराते हुए कहा कि अधिकारों के साथ अपने कर्त्तव्यों को भी पूरी जिम्मेदारी से निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहें।
अन्य दस्तावेजों में भी दर्ज कराएं नाम
जिला कलक्टर ने विश्वास व्यक्त किया कि भारतीय नागरिकता प्राप्त सभी लोग अच्छे भारतीय होने के सभी कर्त्तव्य अच्छी तरह निभाने में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने नागरिकता प्राप्त सभी व्यक्तियों से कहा कि अब वे मतदाता सूची में भी अपना नाम दर्ज करवाएं ताकि उन्हें मतदाता पहचान पत्र प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें अन्य पहचान पत्र बनवाने की दिशा में भी पहल करनी होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
शासन-प्रशासन का सहयोग सराहनीय
कार्यक्रम में सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा ने अपनी ओर से सभी को बधाई देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सहयोग प्रदान करते हुए जो कार्य किया है उसी की बदौलत पाक विस्थापितों को आज नागरिकता पाकर भारतीय होने का गौरव प्राप्त हो रहा है। उन्होंने नागरिकता पाने वाले सभी लोगों से कहा कि इस अधिकार के साथ-साथ अपने दायित्वों के निर्वाह के प्रति भी सजग रहें।
324 को मिली भारतीय नागरिकता एवं स्वीकृति पत्र
अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर- प्रथम)डॉ.भास्कर बिश्नोई ने बताया की इस राज्यस्तरीय नागरिकता शिविर में 324 विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण पत्र एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
खुशी के मारे झूम उठे सारे
कार्यक्रम में नागरिकता पाने वाले सभी लोग खुशी के मारे झूम उठे और मुग्ध होते हुए अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के प्रति धन्यवाद जताने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। भारतीय नागरिक होने पर अब उनके जीवन की हर राह आसान हो गई है और सभी समस्याओं का अंत हो गया है। इन सभी ने जय हिन्द का उद्घोष करते हुए अपनी प्रसन्नता का इज़हार किया।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने दी 28.12 करोड़ रुपए की मंजूरी
खुशियों के द्वार खुल गए
भारतीय नागरिकता पाने वाले अर्जुन राम पुत्र तुलछाराम ने कहा कि उनके लिए आज का दिन दीवाली की तरह है,जब उन्हें इतनी बड़ी खुशी मिली। यह नागरिकता का दस्तावेज उनके सुनहरे भविष्य निर्माण का सरताज है। एक कागज ने उनके जीवन में खुशियों के पिटारे का रास्ता दिखा दिया है।
एक ही परिवार के 6 जनों को मिला तोहफा
इस दौरान एक ही परिवार के छह जनों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। इनमें वीरियो के परिवार की कोमल,लालचन्द,अशोक कुमार, चन्द्रन,संगीता और प्रकाश को एक साथ नागरिकता के दस्तावेज प्रदान किए गए। इन सभी ने एक स्वर में सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नागरिकता पाकर उन्हें ऐसी खुशी मिली है जो आज से पहले कभी नहीं हुई। भारतीय नागरिकता का दस्तावेज पाकर वे अपने जीवन को धन्य मान रहे हैं और ऐसे गर्व की अनुभूति हुई है जिसे जीवन भर भुलेंगे नहीं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews